Saturday 25 April 2015

रॉकेट में बैठेगी

भिकारी (कार में बैठी सेठानी से): 
"मैडम, १० रूपया दे दो.!"
मैडम ने पैसे दे दिये... . . भिकारी जाने लगा तभी .. . .
मैडम बोली :- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..!
भिकारी :- BMW में तो बैठी हो मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!" 

जूता उठाए

घरवाली के ताने जब हद
से बाहर हो जाये तो
तत्काल जूता उठाए
--
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
पहने और घर से बाहर निकल जाये
बीच में आपने जो सोचा है उसके लिए 56 इंच का सीना चाहिए!

तो सालों आपस में बात कर लो

पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं...
.
.
संता : कोन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
.
.
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
.
.
संता - क्यूँ खोलू ?
.
.
पुलिस - कुछ बात करनी हैं |
.
.
.
संता : तुम लोग कितने हो |
.
.
पुलिस : हम ३ हैं |
.
.
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे
.
.
पास टाइम नहीं है।

भूत बोलेगा

हिंदी हॉरर फिल्म में लड़की को घर में जब कुछ अजीब सुनाई देता है तो वो बोलती है,
"कौन है वहाँ?"
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जैसे कि भूत बोलेगा,
"हाँ मैं हूँ किचन में, कुछ खाओगी?"

खटारा कार

मुकेश अम्बानी : अगर मै सुबह से
अपनी कार में निकलू तो शाम तक
अपनी आधी प्रॉपर्टी भी नहीं देख
सकता
संता : हमारे पास भी ऐसी खटारा 
कार थी। .... बेच दी!


for more click

Sunday 22 March 2015

चींटियों को भगाने के लिए

सिर्फ 10 मिनट समय निकालकर अवश्य पढ़े ।।।
रोचक बातें जो शायद आपको पता नहीं हो !!!
----------------------------------------------
1. चींटियों को भगाने के लिए उस स्थान पर
ककड़ी के छिलके रखिये जहाँ चींटीयाँ हैं।
2. चुइंगम को कपड़े से निकालने के लिये कपड़े को 1 घंटे
फ्रीजर में रख दें।
3. सफेद कपड़ो का सफेद रखने के लिये 10 मिनट तक
गर्म पानी में नींबू के साथ रखें।
4. साफ़ और शुद्ध बर्फ के लिये पानी को पहले उबाल
लें।
5. आईने को साफ़ रखने के लिये टूथपेस्ट का उपयोग करेँ।
6. बालो को चमकाने के लिये एक चाय का चम्मच
विनेगर लगाये फिर धो लें।
7. नींबू का अधिकतम रस निकालने के लिये उसे एक घंटे
गर्म पानी में रखें।
8. कपड़ो से स्याही के दाग छुड़ाने के लिये उस पर
टूथपेस्ट लगाकर पोछ दें फिर धोयें।
9. चूहो को भगाने के लिये काली मिर्च डाल दें। 

pls click here for more  

आज का ज्ञान:

आज का ज्ञान:
पढाई और जिम 'कल' से शुरू होती है।
सिगरेट और दारू भी 'कल' ही छोड़ी जाती है।


pls visit